Follow Us:

विधायकों का अपमान नहीं किया जाएगा सहन: कांग्रेस

पी. चंद |

9 दिन के अवकाश के बाद शुरू हुए प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सोमवार को सदन में खूब हंगामा हुआ। विधायकों के अपमान का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस विधायक दल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर निशाना साधा।

विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ऊना में मीड़िया में बयान दे रहे हैं कि रात के अंधेरे में उनसे कांग्रेस के विधायक फोन पर बात करते हैं। ऐसे में वे जानना चाहते हैं कि ये विधायक कौन हैं। सीएम विधानसभा क्षेत्रों में दौरों के दौरान हारे हुए व्यक्ति को अपना विधायक कहते हैं। ठाकुर ने कहा कि ये उस क्षेत्र के जीते हुए विधायक की गरिमा के खिलाफ है और सीएम ने ऐसी बयानबाजी कर विधायकों का अपमान किया है जो असहनीय है।

(बाकी ख़बर विज्ञापन के नीचे हैं, स्क्रॉल करें)

बीजेपी के हारे हुए विधायकों का उद्घाटन पट्टिकाओं में नाम

वहीं, कांग्रेस विधायक दल मुकेश अग्निहोत्री ने सीएम पर जनसभाओं में झूठ और असभ्य बयानबाजी कर विपक्ष की आवाज दबाने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले ही सरकार के बजट को पूरी तरफ से नाकार दिया है। मुकेश ने कहा कि सरकार अपने हारे हुए विधायकों का उद्घाटन की पट्टिकाओं में नाम लिखे जा रहें है। विपक्ष इसका विरोध किए जा रहा है और आगे भी जारी रहेगा।