Follow Us:

कांग्रेस के समय आंख दिखाने वाले पाकिस्तान पर मोदी ने कसी नकेल: अनुराग

नवनीत बत्ता |

सांसद अनुराग ठाकुर ने शनिवार को नादौन विधानसभा क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित किया । इस मौके पर अनुराग ने कहा कि जिस मसूद अजहर को आज मोदी सरकार ने वैश्विक आतंकी घोषित करवाया है उसे कांग्रेस के नेता मसूद अज़हर जी कह कर सम्बोधित करते थे। आज अगर भारत का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है तो उसके पीछे मोदी सरकार की व्यापक विदेश नीति और कूटनीति का कमाल है। कांग्रेस पार्टी ने पिछले कई दशकों से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के ख़िलाफ़ ढुलमुल रवैया अपनाया जिसके चलते वो लगातार हमें आंखे दिखाता रहा। चाहे 26/11 का आतंकी हमला हो या भी देश में अंदर प्रमुख शहरों में बम धमाकों में हज़ारों लोगों के जान गंवाने की घटना हो कांग्रेस सरकार पाकिस्तान पर कड़ी कार्यवाही की बजाए सिर्फ़ ज़ुबानी जमाख़र्च से काम चलाती रही।

मोदी सरकार के नेतृत्व में आज भारत जल, थल, नभ और अब अंतरिक्ष में भी दुश्मनों पर स्ट्राइक करने में सक्षम है। पिछले कई दशकों से भारत को आंखे दिखाने वाले पाकिस्तान पर मोदी सरकार ने आर्थिक, सैन्य और कूटनीतिक कार्यवाही के ज़रिए पूरी दुनिया में अलग थलग कर उसपे नकेल कसने का काम किया है। पाकिस्तान की करतूतों को लेकर पहले हमारी सरकार रोती रहती थी, उनकों देश के दुश्मनों से ज्यादा अपने वोटबैंक की चिंता रहती थी। वो भी एक वक्त था हिंदुस्तान के रोते हुए नेता दिखते थे, आज भी एक वक्त हैं जब पाकिस्तान रोता फिर रहा है”।

अनुराग ठाकुर ने कहा”देश में सरकारें पहले भी रहीं हैं मगर आतंकवाद और विदेश नीति पर एनडीए सरकार जैसा विजन देने में वो असफल रहे। पहले आए दिन देश के बड़े शहरों में बम धमाकों में लोगों की जान जाने की ख़बरों से अख़बार पटे पड़े रहते थे । वहीं पिछले 5 सालों में देश के अंदर किसी भी बड़े शहर में कोई आतंकी हमला नहीं हुआ है। ये हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा नीति की जीत है। जहां एक तरफ़ मोदी सरकार देश को विश्वशक्ति बनाने के लिए प्रयासरत है । वहीं दूसरी तरफ़ कांग्रेस पार्टी देश को कमज़ोर करने के लिए सारे हथकंडे अपना रही है। पहले सर्जिकल स्ट्राइक,फिर एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़ा करने के बाद अब कांग्रेस पार्टी देशद्रोह और अफस्पा कानून को हटाने की बात कह रही है। सेना के प्रति कांग्रेस के मन में अविश्वास है और देश विरोधी बातें करना कांग्रेस की नजर में कोई अपराध नहीं है।