Follow Us:

चुनाव खत्म होते ही मोदी सरकार ने महंगाई का पहला तोहफा पेश किया: कांग्रेस

पी. चंद, शिमला |

प्रदेश कांग्रेस ने देश मे आम चुनाब खत्म होते ही रोजमर्रा के उपयोग के दूध, पेट्रोल, डीज़ल के मूल्यों में की गई बृद्धि की आलोचना करते हुए कहा है कि मोदी सरकार ने लोगों को महंगाई का पहला तोफा प्रदान कर दिया है। उन्होंने कहा कि इतने दिनों तक इस के मूल्यों में कोई वृद्धि नहीं की गई थी, एकाएक चुनाव खत्म होते ही तेल के दाम बढ़ाना बीजेपी का तेल कंपनियों के साथ किसी भी सांठ गांठ की और इंगित करता है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि तेल कंपनियां सरकार के नियंत्रण में है और बगैर उसकी अनुमति से मूल्य नहीं बड़े हैं। उन्होंने दूध सहित पेट्रोल और डीज़ल में की गई मूल्य बृद्धि को अनुचित बताते हुए कहा है कि नई सरकार के गठन तक किसी की भी मूल्य बृद्धि नही की जानी चाहिए और इसे जनहित में तुरंत वापिस लिया जाना चाहिए।