मंडी में युवा कांग्रेस के 'हम में है राजीव' सम्मेलन में पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा पर हमला बोला। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जो मंडी जिला से संबंधित हैं एक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर हैं। जयराम ठाकुर उपचुनावों को देखते हुए बिना बजट के घोषणाएं कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर वीरभद्र सिंह भी मुख्यमंत्री थे जिन्होंने मंडी को सैंट्रलजोन का दर्जा दिया। जिसमें डिविजनल कमीशनर, चीफ इंजिनियर पीडब्ल्यूडी, आईपीएच, मुख्य अरण्यपाल के कार्यालय खुलवाए। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले डबल इंजन की सरकार की बात करते हैं । मगर मोदी का इंजन केंद्र में फेल हो गया है और जयराम का इंजन अभी तक स्टार्ट ही नहीं हुआ है।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि भाजपा में अब तेरा-मेरा का खेल शुरू हो गया है। जबकि कांग्रेस की गाड़ी पटरी पर चल पड़ी है। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर कहते हैं कि कांग्रेस बताए कि उनका नेता कौन है। मगर अब उनके मंच पर से ही नारे लगने लग गए हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले कुछ हो जाए आपके पास एक साल का समय है और उसमें काम करके दिखाए। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले पूछते रहते हैं कि 70 सालों में कांग्रेस ने क्या किया। इन्हें कुछ भी मत बताना नहीं तो वे सब कुछ बेच डालेंगे। जैसे हवाई जहाज और अन्य संस्थान बेच डाले।