केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने राममंदिर के भूमिपूजन को करोड़ों रामभक्तों के संकल्प की सत्यता का प्रमाण बताते हुए इस शुभ अवसर की सभी देशवासियों को बधाई दी है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि पांच शताब्दियों की प्रतीक्षा, संघर्ष, तप, त्याग शीलता के उपरांत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा करोड़ों हिंदुओं की आस्था-भक्ति- शक्ति के केंद्र भव्य राममंदिर का भूमिपूजन हमारे गौरव, आत्मसम्मान औऱ स्वाभिमान का आह्लाद गान है।
अयोध्या में यह भूमिपूजन करोड़ों रामभक्तों के संकल्प की सत्यता का प्रमाण है। रामलला विराजमान की भव्य प्राण प्रतिष्ठा भारत की सांस्कृतिक समरसता, हमारी वसुधैव कुटुम्बकम की मूल भावना, नवचेतना का संचार औऱ नवयुग का प्रतिमान सिद्ध होगा। सभी देशवासियों को इस पावन, पुनीत ऐतिहासिक अवसर की हार्दिक शुभकामनाएं। वहीं, ऊना और शिमला में बीजेपी नेताओं सहित कई लोगों ने भी लड्डू बांटे और हल्का सा जश्न भी मनाया।