केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने बिलासपुर उपायुक्त कार्यकाल में विकास औऱ निगरानी समिति की बैठक की। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जहां अनुराग ठाकुर ने जिला में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली तो वहीं सांसद निधि की खर्च धनराशि का ब्यौरा भी लिया।
अनुराग ठाकुर ने केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने को लेकर बैठक का आयोजन करने और 31 मार्च तक अधिकारियों को दिए गए टारगेट को पूरा करने की बात भी कही है। इसका हिसाब वह अप्रैल में आयोजित होने वाली बैठक मे लेंगे।
साथ ही उन्होंने राहुल गांधी द्वारा राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर को नोटबन्दी पार्ट-02 का दर्जा देने और आमजन को परेशान करने के बयान पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाया है। वर्तमान कांग्रेसी नेताओं द्वारा बिल को लेकर केवल केंद्र सरकार का ही नहीं बल्कि अपनी ही पार्टी के पूर्व नेताओं गांधी, नेहरू औऱ सरदार पटेल का विरोध किया है। ये बिल नागरिकता छिनने का नहीं बल्कि देने का कानून है।