हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन प्रश्नकाल शुरू होने से पहले कांग्रेस पार्टी ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि कांग्रेस ने विपक्ष के हमले का मुंहतोड़ जबाब देने को लेकर ये बैठक बुलाई है। यह बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सुबह 10 बजे उनके चैंबर में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी उद्योग एवं संसदीय कार्य मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दी है।
गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी मानसून सत्र के दौरान हर दिन बैठक रही है और सरकार के सामने जिन मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए उसका एजेंडा बना रही है। लेकिन अब कांग्रेस की भी बैठक होने जा रही है और देखना यह होगा कि शुक्रवार को विधानसभा में क्या चर्चा होती है।