Follow Us:

मुकेश अग्निहोत्री ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से उठाया चौकीदार की हत्या का मामला

पी.चंद, शिमला |

मॉनसून सत्र के सदन में फ़र्ज़ी डिग्री मामले के बाद विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने 7 सिंतबर को जमीन विवाद में गोलीमार कर चौकीदार की हत्या का मामला नियम 62 के अंतर्गत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में उठाया और मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया। अग्निहोत्री ने कहा कि ये एक पानी की टंकी के लिए हत्या नही बल्कि राजनीतिक मामला है। हरोली में कानून व्यवस्था की हालत ख़राब हैं। क्षेत्र में हत्याएं हो रही है, गुंडागर्दी चरम पर है।  रेत माफ़िया व शराब माफ़िया सक्रिय है। इसलिए चौकीदार की हत्या की न्यायिक जांच करवाई जाए।

ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जबाब में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि हरोली में चौकीदार की हत्या हुई इसमें जमीन विवाद सामने आया है। गोली चलाने वाला व्यक्ति कहता है कि टैंक उनकी जमीन पर बनाया जा रहा है जबकि ग्राम पंचायत प्रधान ने कहा कि ये जमीन सुरेश कुमार की नही है। इसी बीच विवाद बढ़ गया। प्रधान को पीटना शुरू कर दिया और सुरेश कुमार ने चौकीदार अश्वनी कुमार को गोली मार दी। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। बंदूक भी कब्ज़े में ले ली गई है। अब मामले की जांच डीआईजी सुमेधा के नेतृत्व में एसआईटी कर रही है। मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।