Follow Us:

इस बात के लिए नड्डा ने की हिमाचल सरकार की सराहना

समाचार फर्स्ट डेस्क |

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एम्स में प्रदेश सरकार के योगदान की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि एम्स को लेकर प्रदेश सरकार का रवैया सकारात्मक है। उन्होंने विश्वास जताया कि 4 सालों में इसका निर्माण कर लिया जाएगा।

जेपी नड्डा ने कहा कि राज्य सरकार एम्स के लिए बची शेष भूमि का एनओसी जल्द दे,  ताकि आगे की कार्रवाई शुरू हो सके। नड्डा कोठीपुरा में आयोजित साईट प्लान स्थल पर लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा संस्थान है, जिसकी डिजाईनिंग व प्लांनिंग के लिए एक वर्ष का समय लग जाएगा।

नडडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन अक्टूबर की बिलासपुर की रैली को लेकर बेहद प्रसन्न थे, उन्होंने अपने इंस्ट्राग्राम पर लुहणु मैदान  की भीड़ के अधिकतम फोटो डाले हैं। उन्होंने एम्स के साथ लगने वाले राजपुरा, नोआ व कोठीपुरा के लोगों से पूर्ण सहयोग देने का आग्रह किया।