हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पीएम मोदी की रैली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा पूर्व की सरकारों पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि सिवाय बीजेपी के किसी भी सरकार ने हिमाचल के बारे में नहीं सोचा। सभी वोट मांगने आते थे। लेकिन, ऐसा पहली बार हो रहा है, जब कोई प्रधानमंत्री वोट मांगने नहीं बल्कि हिमाचल को कुछ देने आया है।
इस दौरान उन्होंने वीरभद्र सरकार की नीतियों पर भी निशाना साधा और भ्रष्टाचार तथा कानून-व्यवस्था को लेकर कटघरे में खड़ा किया। जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार ने 65 एनएच प्रदेश को दिए लेकिन, राज्य की सरकार ने डीपीआर तक नहीं बना के दिया।
जेपी नड्डा ने इस दौरान भाखड़ा प्रभावितों का भी जिक्र किया और दावा किया कि उनके पुनर्वास और घाव पर मरहम लगाने का काम सिर्फ मोदी सरकार ने किया है।