राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी ने हिमाचल प्रदेश मे भी पार्टी का गठन किया है और आगामी मंडी लोकसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी को चुनाव मैदान मे उतारेंगे । शिमला में पत्रकारों से बातचीत में राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी के नेशनल कनवीनर दीपक पंड्या ने बताया कि ये पार्टी राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी का गठन 14 मार्च 2021 को दिल्ली में हुआ है और अब पार्टी हिमाचल में भी संगठन बना रही है।
उन्होंने बताया कि बाकी राजनीतिक दल से अलग ये पार्टी आम आदमी से सीधे तौर पर जुड़कर आम जनता से ही अपने प्रत्याशी और पदाधिकारी चुनेगी और मंडी लोकसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशीयों से आवेदन आमंत्रित करती है। जिसके पश्चात आम जनता के बीच से चयनित प्रत्याशी को लेकर पार्टी मंडी लोकसभा चुनाव लड़ेगी।