Follow Us:

हमीरपुर के नवीन शर्मा बने हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा परिषद के सदस्य

नवनीत बत्ता |

हमीरपुर जिला से संबंध रखने वाले नवीन शर्मा को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा परिषद का सदस्य नियुक्त किया गया है । वर्तमान में नवीन शर्मा हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं जो 10 महीने पहले हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें सौंपी गई । सरकार द्वारा एक और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है। उच्च शिक्षा परिषद प्रदेश के अंदर उच्च शिक्षा के अंदर मूलभूत सुधारों को लेकर काम करेगी जिसमें प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के अंदर शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षा सुधारों को लेकर यह परिषद आने वाले समय में काम करेगी ।

उन्होंने अपनी नियुक्ति के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज का आभार जताया। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और केंद्रीय वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर का भी आभार जताया । नवीन शर्मा ने कि आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश के अंदर सभी विश्वविद्यालयों के अंदर कौशल विकास निगम के माध्यम से कौशल विकास के प्रशिक्षण करवाए जाएंगे जिस तरह अभी 24 महाविद्यालयों के अंदर कौशल विकास के प्रशिक्षण करवाए जा रहे हैं भविष्य में और अधिक महाविद्यालयों के अंदर भी कौशल विकास के प्रशिक्षण करवाए जाएंगे ताकि प्रदेश के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर प्राप्त हो सकें।