पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर लगातार सियासत गरमा रही है. इसी बीच अब पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा है. सिद्धू ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी ने देश का अपमान किया.
सिद्धू ने कहा कि, हर कांग्रेस कार्यकर्ता और पंजाब का नागरिक अपनी देश की सुरक्षा के लिए जान लगा देगा. प्रधानमंत्री जी आप भारतीय जनता पार्टी के नहीं हैं. आप सबके प्रधानमंत्री हैं. आपकी जान की कीमत इस देश का बच्चा-बच्चा जानता है. आप इस राज्य का, इसकी पंजाबियत का ये कहकर अपमान कर रहे हैं कि यहां आपकी जान को खतरा था. जितने तिरंगे आपने और आपकी पार्टी ने नहीं फहराए होंगे, उतने हमारे राज्य के सपूतों पर लपेटे जाते हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि, पीएम मोदी का ये कहना कि पंजाब में उनकी जान को खतरा है, वो एक ड्रामा है. मैं ये मानता हूं कि ये बड़ी सफाई से बेइज्जती को बचाने के लिए एक कोशिश की गई थी. क्योंकि आज तक इतिहास में ऐसा नहीं हुआ होगा कि 70 हजार कुर्सियों में 500 बंदों को हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री एड्रेस करे. मैं सवाल करता हूं कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा क्या पंजाब पुलिस तक सीमित है? क्या इसमें आईबी, रॉ या किसी अन्य एजेंसी शामिल नहीं होती? इसमें हजारों लोग लगे होते हैं.
सिद्धू ने सवाल उठाते हुए कहा कि, जब कोई ऐसा प्लान ही नहीं था कि वो सड़क से जाएंगे तो ये प्लान कैसे बदल गया. इससे साफ है कि वो इस बेइज्जती से बचना चाहते थे. उन्होंने कहा कि, बीजेपी ऐसा पहली बार नहीं कर रही है. हमारे किसान एक साल तक बैठे रहे. उसे न तो एमएसपी की बढ़त मिली. आपने कहा था कि उनकी इनकम को डबल कर देंगे, उसकी जगह आपने जो उसके पास था वो भी छीन लिया. हमारे किसानों को आतंकवादी, मवाली, आंदोलनजीवी और खालिस्तानी का नाम दिया.
सिद्धू ने कहा कि, मैं ये मान सकता हूं कि पंजाब में 60 फीसदी किसान आपके खिलाफ खड़े हो सकते हैं. लेकिन मैं ये नहीं मान सकता कि इनमें से कोई भी हिंसक हो सकता है. ना तो ये दिल्ली में हिंसक थे और ना ही पंजाब में हो सकते हैं. इसीलिए ये कहना कि आपकी जान को खतरा है… ये पंजाब और पंजाबियत और हम सबके नाम पर कालिख पोथने का प्रयास है. आप ये जानते हैं कि आपको न तो पंजाब में वोट हैं और ना ही सपोर्ट है. इसलिए पंजाब को बदनाम करके और आखिरी एक महीने में माहौल खराब करके आप दूसरे राज्यों में चुनाव लड़ना चाहते हो.
Bareilly GPS Navigation Acciden: बरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत…
NCC Raising Day Blood Donation Camp: एनसीसी एयर विंग और आर्मी विंग ने रविवार को…
Sundernagar Polytechnic Alumni Meet: मंडी जिले के सुंदरनगर स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में रविवार को…
Himachal Cooperative Sector Development: मंडी जिले के तरोट गांव में आयोजित हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी…
NSS Camp Day 6 Highlights.: धर्मशाला के राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में चल रहे…
Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…