हिमाचल सरकार में पूर्व सीपीएस नीरज भारती को पुलिस ने पूछताछ के लिए शिमला स्थित बीसीएस थाने में हिरासत में ले लिया है। ज्वाली से विधायक नीरज भारती पर महिला के खिलाफ फेसबुक पर अश्लील टिप्पणी का आरोप है।
हालांकि, इस मामले में ट्विस्ट तब आ गया जब भारती ने पुलिस द्वारा डिटेन किए जाने के घटनाक्रम को अपने फेसबुक पेज के जरिए लाइव कर दिया। उन्होंने अपने लाइव वीडियो में दावा किया कि वह पुलिस के कहने पर खुद ढली थाना पूछताछ के लिए जा रहे थे। लेकिन, उन्हें बीच रास्ते में ही रोककर बीसीएस थाने ले जाया गया है।
खुद को रास्ते में रोके जाने को नीरज भारती अनुचित करार दिया और उन्होंने प्रशासन पर उनके साथ अपराधी की तरह व्यवहार करने के आरोप लगाए।
हालांकि, प्रशासन का कहना है कि चूंकि ढली थाने पर भारी संख्या में लोगों पहुंचे हुए थे। लिहाजा, नीरज भारती की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें बीसीएस थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।