जिला कांगड़ा के शाहपुर में पन्ना प्रमुख सम्मेलन में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कांगड़ा चंबा लोकसभा क्षेत्र से शांता कुमार को जिताने के लिए कार्यकर्ता और अधिक काम करें। गडकरी के इस अपील से टिकट के कई तलबगारों की धुकधुकी बढ़ गई है। हालांकि पहले से ही शांता कुमार ने चुनाव न लड़ने की बात की है और करते भी आए हैं।
लेकिन पन्ना प्रमुख के सम्मेलन में नितिन गडकरी की शांता कुमार के लिए वोट मांगने की अपील इस तरफ इशारा कर रही है कि बीजेपी के प्रत्याशी शांता ही हो सकते हैं। गडकरी ने कहा सांसद शांता कुमार को तब से जानता हूं, जब वह हिमाचल के मुख्यमंत्री थे।
हलांकि गडकरी का सुबह 11.30 बजे कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचने का कार्यक्रम था। लेकिन वह तय समय पर नहीं पहुंच पाए हैं। नितिन गडकरी करीब पौने दो बजे गगल हवाई अडडे पर पहुंचे। गडकरी ने रैली को संबोधित करने से पहले गगल में मंडी-पठानकोट फोरलेन व अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास करना था। लेकिन देरी के कारण वह सीधे चंबी मैदान पहुंच गए।