हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हालांकि, अभी तक कांग्रेस औऱ बीजेपी अपनी कैंडिडेट्स की लिस्ट पब्लिक नहीं हुई, लेकिन नेताओं को पार्टियों से पर्सनल लेटर मिलने के बाद उनके नामांकन भरे जा चुके हैं।
धर्मपुर से बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र सिंह ठाकुर पहले ऐसे कैंडिडेट हैं, जिन्होंने चुनावी पर्चा दाखिल किया। दूसरी ओर नैनादेवी से रामलाल ठाकुर नोमिनेशन भरने वाले कांग्रेस के पहले उम्मीदवार हैं। इन दोनों कैंडिडेट्स के अलावा शिमला से निर्दलीय कैंडिडेट मदन मोहन ने भी कसुम्पटी से नामांकन भर दिया है। मदन मोहन ठाकुर ने कांग्रेस के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंककर कसुम्पटी से नामांकन भरा है। इसके अलावा नादौन से बीजेपी कैंडिडेट विजय अग्निहोत्री ने भी पर्चा भर दिया है।
गौरतलब है कि कांग्रेस और बीजेपी ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की लिस्ट पब्लिक नहीं की है। लेकिन, प्रत्याशियों के नामों के वायरल होने पर कई जगह रूठने-मनाने का दौर भी शुरू हो गया है।