Follow Us:

सचिवालय कर्मियों को सरकार का फरमान, गाड़ी लेकर दफ्तर न आएं अधिकारी-कर्मचारी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को होने जा रही डीसी और एसपी की कॉन्फ्रेंस से पहले ही विवाद हो गया है। कर्मचारियों को उनके वाहनों को लाने की मनाही के चलते सचिवालय कर्मियों में काफी रोष है। दरअसल, सचिवालय प्रशासन विभाग ने अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस जारी कर निर्देश दिए हैं कि वे सोमवार को अपना वाहन लेकर ना आएं। सचिवालय में वाहन लाने और खड़ा करने की भी मनाही की है।

सचिवालय कर्मचारी संघ ने संजीव शर्मा के नेतृत्व में सचिवालय प्रशासन के सचिव आरएन बत्ता से मुलाकात कर अपना विरोध दर्ज किया। कर्मचारियों की दलील ये थी कि रविवार की छुट्टी के बाद सभी कर्मचारी अपने वाहनों से ही सचिवालय आते हैं। ऐसे में अगर डीसी-एसपी के वाहनों को खड़े होने के लिए सचिवालय कर्मियों के वाहनों को जगह नहीं दी जाएगी तो वो दफ्तर कैसे आएंगे।

वहीं, कर्मचारियों ने ये भी दलील दी कि हर डीसी और एसपी के वाहन में ड्राइवर होता है जो वाहनों को कहीं और पार्क कर सकता है लेकिन सचिवालय कर्मियों के वाहन कहीं और पार्क होते हैं तो उनका चालान हो जाएगा।