Follow Us:

राहुल की नामांकन प्रक्रिया वीरभद्र के रिश्तेदार भी रहे नदारद

समाचार फर्स्ट |

कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अध्यक्ष पद की नामांकन प्रक्रिया पर कांग्रेस के कई नेता अनुपस्थित रहे। इन नेताओं में मुख्य रूप से वीरभद्र सिंह और छत्तीसगढ़ से कांग्रेस नेता राहुल की नामांकन प्रक्रिया से नदारद रहे।

जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ से कांग्रेस नेता और वीरभद्र सिंह करीबी रिश्तेदार हैं और दोनों ही सोमवार को दिल्ली नहीं पहुंचे। दोनों नेताओं के दिल्ली नहीं पहुंचने से एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी है कि वीरभद्र सिंह और उनके करीबी हाईकमान की इस प्रक्रिया से अबसेंट क्यों रहे। लिहाजा, वीरभद्र सिंह का मौजूद ना होना ट्रीटमेंट का एक कारण बताया जा रहा है, लेकिन अंदरखाते क्या चल रहा है ये चर्चा का विषय है..?

गौरतलब है कि सोमवार को राहुल के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया गया। इसै दौरान हिमाचल से तमाद दिग्गज नेता जीएस बाली, सुखविंदर सिंह सुक्खू, विद्या स्टोक्स आदी मौजूद रहे और राहुल से मुलाकात की।