हमीरपुर दौरे पर आए जयराम ठाकुर ने हैदराबाद एनकाउंटर मामले पर कहा कि अभी मुझे इस सारे मामले की स्थिति स्पष्ट नहीं है। लेकिन तेलंगाना पुलिस ने जो मौके पर फैसला लिया होगा वह ठीक ही है। इंसाफ मिलना चाहिए था और जो कृत्य इन 4 लोगों ने वहां पर उस महिला डॉक्टर के साथ किया, वह निंदनीय था और पूरे देश ने इस काम की निंदा की थी।
आज सुबह जो एनकाउंटर की सूचना आई है उसके आधार पर हम यह कह सकते हैं कि जो हुआ वह ठीक हुआ क्योंकि दोषियों को जल्दी से जल्दी सजा मिले यह ज्यादा जरूरी है। दूसरे इस तरह के कृत्य करने वाले लोगों को भी सीख मिले यह उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है। ताकि भविष्य में इस तरह से काम करने इस तरह के अपराध करने वाले लोगों को डर सताए। इन कामों को करने से पहले लोग 50 बार सोचें इस तरह से कहा जा सकता है कि इस सारे मामले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तेलंगाना पुलिस का समर्थन किया है।