विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन धारा 118 को लेकर मंगलवार को हुए बबाल पर विपक्ष में गहमागहमी रही। विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिस तरह से धमकी दी है उसे विपक्ष बर्दाशत नहीं करेगा।
मुख्यमंत्री बोल ही रहे थे कि बीच में सीएम को टोकते हुए विपक्ष ने नेता अग्निहोत्री ने कहा कि 118 को लेकर नियम 67 तहत चर्चा का प्रबंध करे साथ ही मुख्यमंत्री ने जो धमकी दी है उस पर सफाई दें।
इस पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा बावजूद इसके यदि किसी की भावनाएं आहत हुई है तो इसके लिए वह विपक्ष का सम्मान करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार के रहते कोई भी व्यक्ति अनावश्यक जमीन नहीं खरीद सकता।
सीएम ने कहा कि सदन की गरिमा का विपक्ष भी ध्यान रखे ताकि जनता के हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष बोलता रहेगा और हम चुप रहेंगे ऐसा नहीं होगा। सीएम के बयान के बाद विपक्ष शांत हो गया और प्रश्नकाल शुरू हो गया।