पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। सभी राजनेताओं के साथ-साथ पब्लिक भी उनके देहांत पर शोक व्यक्त कर रही है। सोशल मीडिया में अटल की यादगार जिंदगी के बारे में कई चर्चाएं की जा रही हैं और सभी का यही कहना है कि वाजपेयी हमेशा 'अटल' रहेंगे।
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और कहा कि 'मैं निशब्द हूं, शून्य में हूं, लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है।' प्रधानमंत्री के साथ-साथ कई विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किया। राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि 'भारत ने महान बेटा खोया, हम उन्हें याद करेंगे…वाजपेयी जी अटल थे अटल हैं और अटल रहेंगे।'
वहीं, बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा 'वाजपेयी 65 साल तक रहे क़रीबी दोस्त, कभी नहीं भूला सकेंगे।' बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ट्विटर के जरिए शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि 'भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को विनम्र श्रद्धांजलि।'
ग़ौरतलब है कि गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया। साढ़े 5 बजे के क़रीब इसकी औपचारिक घोषणा की गई और एक मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया। बुलेटिन में बताया गया था कि अटल जी ने अंतिम सांस शाम 5:05 बजे ली थी। उनका पार्थिव शरीर अस्पताल से घर लेजाया जा चुका है और रात भर शरीर घर पर ही रहेगी। मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार 17 अगस्त को वाजपेयी जी को स्मृति स्तल के पास अंतिम विदाई दी जा सकती है। शुक्रवार को बीजेपी कार्यालय में पार्थिव शरीर दर्शन के लिए रखा जाएगा और डेढ़ बजे शव यात्रा निकाली जाएगी।