हिमाचल में चुनावी दंगल अपने चरम पर आ पहुंचा है जिसमें नेतागण जमकर जुबानी हमले कर रहे है। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ऊना के गगरेट में अपने भाषण के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। केंद्रीय मंत्री ने अपने विशेष अंदाज़ में वीरभद्र सिंह को निशाने पर लिया। उन्होंने वीरभद्र सिंह के लंबित अदालती मामलों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि उन पर सेब ढुलाई द्वारा लक्ष्मी दर्शन यानि पैसा कमाने का आरोप लगा है।
हिमाचल में सैनिकों की अधिकता को देखते हुए ईरानी ने सैनिकों के योगदान की तारीफ की। उन्होंने मोदी सरकार के वन रैंक वन पेंशन को लागू कर हिमाचल के एक लाख से अधिक सैनिकों को दिए लाभ का भी दावा किया।