हिमाचल विधानसभा चुनाव में इस बार 4 महिलाएं जीत पाई हैं। प्रदेश की दोनों पार्टियों ने मात्र 9 महिला उम्मीदवारों पर दांव खेला जिसमें 4 महिला उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। बीजेपी ने 6 महिलाओं पर चुनावी दांव खेला जबकि कांग्रेस पार्टी ने मात्र 3 महिलाओं पर भरोसा जताया था।
इन महिलाओं ने जीती सीटें
- इंदौरा से बीजेपी की रीता धीमान ने 1073 वोटों से जीत दर्ज की
- शाहपुर से ही बीजेपी की सरवीण चौधरी ने 6147 मतों से जीत हासिल की
- डलहौज़ी से कांग्रेस की आशा कुमारी ने 556 वोटों से जीत दर्ज की
- भोरंज से बीजेपी की कमलेश कुमारी 6892 से विजय हुई।
इन महिलाओं ने हारी सीटें
- रोहड़ू से बीजेपी की शशि वाला 9408 मतों से चुनाव हारी
- कसुम्पटी से बीजेपी की ही ज्योति सेन 9397 वोट से रह गई
- मंडी से कांग्रेस की चंपा ठाकुर को 10257 मतों से हार का मुँह देखना पड़ा
- देहरा से कांग्रेस की नेत्री विप्लव ठाकुर हार गई
- पालमपुर से बीजेपी की इंदु गोस्वामी 4324 वोटों से हारी ।
बता दें 2012 में मात्र 3 महिलाएं ही विधानसभा में पहुंच पाई थी। इस मर्तबा जरुर 1 महिला ज्यादा विधानसभा पहुंची है लेकिन ये संख्या भी हिमाचल में संतोषजनक नहीं कही जा सकती। क्योंकि इन विधानसभा चुनावों में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने मतदान में बढ़चढ़ कर भाग लिया।