Follow Us:

‘बेंटनी कैसल कॉटेज’ की खरीद पर विपक्ष ने मांगा सरकार से हिसाब

पी. चंद |

विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने बजट सत्र के दौरान मौखिक प्रश्न में बेंटनी कॉटेज माल रोड को लेकर सूचना मांगी। सीएलपी अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री से पूछा की सरकार ने बेंटनी कैसल को खरीदने के लिए कितनी धनराशि खर्च की है और इस स्थान पर क्या कार्य किया जायेगा?

लिखित जवाब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया है कि कि बेंटनी कैसिल की खरीददारी के लिए सरकार ने 27,84,65,947 की धनराशि अदा की गई। माल रोड स्थित इस प्राइम प्रॉपर्टी के स्थान पर संग्रहालय, कैफ़ेटरिया और पर्यटन सूचना केंद्र स्थापित किया जाएगा। जिसका कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा।