Follow Us:

किसान आंदोलन के बहाने विपक्षी दल अराजकता फैलाने का कर रहे प्रयास: वीरेंद्र कंवर

मृत्युंजय पुरी |

हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कृषि विधेयकों के विरोध में हो रहे आंदोलन को लेकर कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों पर राजनीती करने के गंभीर आरोप जड़े हैं। कंवर ने कहा कि आंदोलन की आड़ में विपक्षी दल अराजकता फैलाने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार आंदोलनकारियों के साथ लगातार वार्ता कर रही है और 9 दिसंबर को फिर वार्ता होनी है ऐसे में भारत बंद का कोई औचित्य नहीं है। हिमाचल के किसान केंद्र सरकार द्वारा लाये गए कृषि विधेयकों के साथ है। 

कृषि मंत्री ने कहा कि कुछ असमाजिक तत्व देश का माहौल खराब करने के लिए इस तरह के आंदोलनों को तूल दे रहे हैं। जबकि कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों का रवैया गैर जिम्मेदाराना है। कंवर ने कहा कि देश का किसान मोदी सरकार के साथ है जबकि विपक्ष अपनी राजनितिक रोटियां सेंकने के लिए विचौलिये का साथ देकर इन विधेयकों का विरोध करवा रहे हैं। 

कंवर ने कहा कि केंद्र सरकार दो बार वार्ता कर चुकी है और वार्ता के सभी द्वार खुले रखे गए हैं। इस बीच में भारत बंद की बात करने का कोई भी औचित्य नहीं है। हिमाचल का किसान केंद्र के इन विधेयकों से खुश है और पूरी तरह से केंद्र सरकार के साथ खड़ा है। उन्होंने आंदोलनकारियों से भी इस आंदोलन को खत्म करने की अपील की है।