Follow Us:

पच्छाद उपचुनाव: आशीष सिकटा ने वापस लिया नामांकन

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल की दो विधानसभा सीटों के लिए दाखिल नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन है। इसी बीच बीजेपी के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। पच्छाद से बीजेपी से बागी होकर आजाद नामांकन भरने वाले युवा नेता आशीष सिकटा ने अपना नामांकन वापस ले लिया है।

आशीष ने राजगढ़ में अपना नाम वापस लिया। नामांकन वापस लेने के दौरान उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती व मंत्री डॉ. राजीव सैजल भी मौजूद रहे। वहीं, आशीष सिकटा के नामांकन वापस लेने पर नाराज समर्थकों ने जमकर नारेबाजी भी की।

इससे पहले, दोनों बागियों आशीष सिकटा और दयाल प्यारी से सीएम जयराम ठाकुर ने बुधवार शाम को मुलाकात की और इसके बाद सिक्टा ने नामांकन वापस लेने का फैसला किया था। इसी के चलते आशीष सिकटा की गुरुवार को सराहां में होने वाली रैली भी रद्द कर दी गई है। गुरुवार दोपहर को सिकटा ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इस दौरान सत्ती ने कहा कि सिकटा पार्टी के लिए काम करेंदे और पार्टी में उनका पूरा-मान सम्मान होगा।