Follow Us:

पत्र बम में जांच रिपोर्ट सामने आने पर बोले स्वास्थ्य मंत्री, संगठन और सरकार करेगी आगामी कार्रवाई

पी. चंद, शिमला |

प्रदेश सरकार में भूचाल लाने वाले पत्र बम को लेकर जांच रिपोर्ट सामने आ गई है। जांच रिपोर्ट में पूर्व मंत्री रवींद्र रवि का नाम सामने आने से बीजेपी सरकार और संगठन में खूब हलचल मच गई है। पत्र बम में मुख्यमंत्री दफ्तर और सरकार के आला मंत्रियों के खिलाफ गम्भीर आरोप लगाए गए थे। सरकार ने मामले को लेकर जांच करवाई जिसमें फोरिसिक रिपोर्ट में पूर्व मंत्री रवींद्र रवि पर चिट्ठी को वारयल करने का खुलासा हुआ है।

पत्र बम की रिपोर्ट सामने आने के बाद अब प्रदेश की सियासत में दोबारा उफान आने वाला है। पत्र बम में आरोपों में घिरे स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने पूरे प्रकरण को कहा है कि मामला सरकार और संगठन के ध्यान में है और अगली कार्यवाही संगठन और सरकार को करनी है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जांच रिपोर्ट से साफ हुआ है कि सरकार सही दिशा में काम कर रही है। सरकार की छवि को जानबूझकर खराब करने का प्रयास किया जा रहा है।