मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के ठियोग से चुनाव लड़ने के ऐलान के साथ ही कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल बन गया। लेकिन, इस दौरान खुशी की धुन ऐसी सवार हुई कि वह विवादों का रूप धारण करती जा रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग शराब पीकर नाचते-गाते नजर आ रहे हैं। इनमें कांग्रेस के पदाधिकारियों से लेकर पुलिस अधिकारी और अन्य सरकारी अधिकारी भी बताए जा रहे हैं। आरोप है कि सर्किट हाउस में वीरभद्र सिंह को जिताने की योजना बनाई जा रही थी मगर अब मामला खुलने पर लीपापोती की कोशिश हो रही है।
दरअसल ठियोग के सर्टिक हाउस में पार्टी का एक वीडियो वायरल हुआ है । पार्टी में मुख्यमंत्री के करीबी नेता,पुलिस के अधिकारी और अन्य सरकारी अफसरों के शिरकत करने का दावा किया जा रहा है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोग पार्टी में शराब पीकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। खुशी इस कदर है कि नाच गाकर इसे बयान किया जा रहा है। वहीं कांग्रसे की तरफ से अभी तक इस पार्टी को लेकर कोई बयान तो नहीं आया है ,लेकिन हां इतना साफ है कि इस पार्टी ने बीजेपी को बैठे बिठाए एक मुद्दा जरूर दे दिया है।