Follow Us:

राठौर ने PM पर बोला हमला, कहा-‘बीजेपी ने बागवानों से किए झूठे वादे’

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सेब बागवानी के मुद्दों पर पीएम पर हमला बोला है। राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री हिमाचल के सेब बागवानों को हल्के में ले रहे है और 2014 के लोकसभा चुनावों में हिमाचल आकर सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने के वादों पर प्रधानमंत्री किसी तरह की बात नहीं कर रहें है।

इससे जाहिर होता है कि प्रधानमंत्री हिमाचल के लोगों और सेब बागवानों को सरेआम बेवकूफ समझते है। प्रदेश की आर्थिकी का सबसे बड़ा आधार सेब बागवानी आज बेहद कठिन दौर से गुज़र रही है। जबकि मोदी सरकार ने दुनिया भर से देश में सेब आयात को खुल्ली छूट दे रखी है।

खतरा इतना बड़ा है कि प्रदेश की 4500 करोड़ के लगभग सेब कारोबार बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गया है । लेकिन प्रधानमंत्री इस पर एक लफ्ज़ भी बोलने को तैयार नहीं है, जो साबित करता है कि प्रधानमंत्री का आयात शुल्क भी मोदी का जुमला था। प्रदेश की जनता इसका अपने वोट के ज़रिए जवाब देने वाली है।