कांगड़ा के नगरोटा बगवां में पीसीसी चीफ़ कुलदीप राठ़ौर ने लोकसभा चुनावों की हुंकार भरी। अपने भाषण में उन्होंने कांगड़ा-चंबा सांसद को सवालों को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि कांगड़ा में थके हारे नेता की जरूरत नहीं है। यहां के लिए जोश और सक्रिय नेता की जरूरत है। 5 साल तक वे जनता से कटे रहे और फ़िर हाईकमान पर बात छोड़कर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। बीजेपी के सांसद जहां भी हो वे जनता से हमेशा कटे रहे हैं।
अध्यक्ष ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने आख़िरी चुनाव के नाम पर काफी सहानुभुती बटोरी। लोगों के पास जाकर आख़िरी चुनाव के नाम पर वोट मांगे गए। लेकिन, अब 2019 में एक बार फिर वे चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं और हाईकमान पर फैसला छोड़ रहे है। इस साफ़ होता है कि वे एक बार फ़िर सहानुभुति लेने के चक्कर में हैं, लेकिन अंतिम-अंतिम करने वाले इस नेता को हमें हराना है।
कांगड़ा में होगी राहुल गांधी की रैली
आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी हिमाचल आएंगे। इसी कड़ी में उनकी कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सहित कई और संसदीय क्षेत्रों में भी जनसंभाएं होंगी। गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठ़ौर ने कांगड़ा के नगरोटा बगवां में कहा कि आने वाले समय में राहुल गांधी यहां आ सकते हैं। उन्होंने राहुल गांधी से मुलाक़ात की थी और हिमाचल में रैलियां करने का न्यौता दिया था। इस पर राहुल गांधी ने परमिशन दे दिया है और उनकी रैलियों की तारीख़ चुनाव प्रचार के दौरान फाइनल होगी।
अध्यक्ष ने कहा कि प्रियंका गांधी के कांग्रेस में आने से बीजेपी के लोगों की काफ़ी तक्लीफ हुई। लेकिन प्रियंका वाड्रा के आने से महिलाओं को बल मिला और जनता उनमें इंदिरा गांधी की छवि देख रही है। बीजेपी और RSS के लोगों को अभी से ही इसकी परेशानी होने लगी है औऱ वे उल्टी सीधीं बातें कर रहे हैं।