Follow Us:

जनता है सरकार की नीतियों और यू-टर्न पॉलिसी से परेशान: GS बाली

मृत्युंजय पुरी |

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के राजनीतिक मन्थन की चर्चा कांगड़ा में हुई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर के साथ कांग्रेस के तमाम नेता पूर्व मंत्री जीएस बाली के घर पहुंचे। यहां पर सरकार को घेरने से लेकर सभी राजनीतिक चर्चाओं पर रणनीति तैयार की गई। जीएस बाली ने कहा कि जनता वर्तमान सरकार की नीतियों और यू टर्न पॉलिसी से परेशान है । कोरोना मैनजमेंट में सरकार फेल हो चुकी है । स्थिति दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है।

जीएस बाली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर सरकार को जनहित के मुद्दों पर लड़ने और जन विरोधी होने पर घेरने के लिए एकजुट और प्रतिबद्ध है । वही बाली ने कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चनावों में कांग्रेस सत्ता में आएगी जनता इस सरकार के यूटर्न रवैये से परेशान हो चुकी है। आज प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं। प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामले सरकार की विफलता को दर्शाता है और सरकार किस तरह काम कर रही है यह जग जाहिर है ।