जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप-चुनाव में जनता भाजपा की बाग़वान विरोधी नीतियों, महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ़ मतदान करेगी। यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व वर्तमान में उत्तराखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रीतम सिंह ने सोलंग, कुड्डु, झाल्टा, गिल्टाड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी रोहित ठाकुर के पक्ष में चुनावी प्रचार के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि जहां मोदी सरकार का इंजन 7 साल बाद हांफने लग गया हैं वहीं जयराम सरकार का इंजन पिछले 4 वर्षों से स्टार्ट भी नही हो पाया। डबल इंजन की सरकार की ग़लत नीतियों से पढ़े-लिखे युवा, व्यापारी, मजदूर और पर्यटन उद्योग से जुड़े उद्यमी कठिन दौर से गुज़र रहे है। मोदी सरकार के नोटबन्दी और जीएसटी के ग़लत क्रियान्वयन की मार से छोटा व्यापारी अभी तक भी उभर नही पाया है।
उन्होंने कहा कि कमरतोड़ महंगाई में जीवन यापन करना एक चुनौती बनता जा रहा है। पैट्रोल 100 के पार जबकि सरसों का तेल 200 रुपये प्रति लीटर हो गया हैं, LPG गैस सिलेंडर 1000 रुपये का आंकड़ा छू रहा है। हिमाचल में बेरोजगार युवाओं की संख्या 12 लाख से अधिक हो गई है। प्रीतम सिंह ने कहा कि रोहित ठाकुर युवा और अनुभवी होने के साथ-2 ज़मीनी स्तर से जुड़े हुए नेता है। उन्होंने जनता से उप चुनाव में रोहित ठाकुर के पक्ष में आर्शीवाद और वोट देने की अपील करते हुए कहा कि जुब्बल-नावर-कोटखाई ही नही बल्कि पूरे जिला शिमला को रोहित ठाकुर के नेतृत्व की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि रोहित ठाकुर के अनुभव और कार्य करने की क्षमता से जुब्बल-नावर-कोटखाई के साथ-2 जिला शिमला को भी मज़बूत नेतृत्व मिलेगा।
वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी रोहित ठाकुर ने कहा कि पिछले चार सालों में जुब्बल-नावर-कोटखाई की घोर अनदेखी हुई है। प्रदेश की 70% जनता पूरी तरह से बाग़वानी क्षेत्र पर निर्भर हैं। भाजपा की ग़लत नीतियों के चलते 5000 हज़ार करोड़ की आर्थिकी वाला सेब बागवानी उद्योग संकट के दौर से गुज़र रहा है। इस वर्ष बर्फबारी और ओलावृष्टि से सरकारी आकलन के अनुसार 254 करोड़ की क्षति हुई है जबकि सरकार ने नुक़सान का आकलन कर भरपाई के लिए हाथ खड़े कर दिए हैं।
रोहित ठाकुर ने कहा कि जयराम सरकार यू-टर्न सरकार बनकर रह गई है। बागवानी मंत्री ने कार्टन और ट्रे के दामों में कोई वृद्धि न होने की बात कही थी जबकि सेब पैकिंग सामग्री में 25% से 30% प्रतिशत की बढ़ोतरी तो हुई ही साथ में अब जीएसटी को बढ़ाकर 18% कर दिया जिससे अब कार्टन और ट्रे के दाम फिर से बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के हस्तक्षेप के अभाव से निजी सेब उद्योगपतियों ने सेब के दामों में भारी कटौती की जिससे बाज़ार में सेब के दाम घट गए और बागवानी मंत्री बागवानों को राहत देने की बजाय गैर जिम्मेदाराना ब्यान देते रहें।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में सोलंग, कुड्डु, झाल्टा, गिल्टाड़ी में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने जनता से उप-चुनाव में समर्थन और आशीर्वाद देने की अपील की। रोहित ठाकुर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उप-चुनाव में एकजुटता के साथ घर-2 जाकर कांग्रेस पार्टी के लिए जन-समर्थन जुटाने का आग्रह किया।
NDA Victory in Maharashtra: भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष उषा बिरला ने महाराष्ट्र में…
Shimla Prison Fight: शिमला के कैथू जेल में शनिवार को दो कैदियों के बीच कंबल…
Free health camp Sujanpur: प्रयास संस्था के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग…
Blog: Shivanshu Shukla Kangra Airport flight disruptions: देश विदेश के सैलानियों के लिए आकर्षण और…
DigiLocker issues for disabled: मंडी के बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर में शनिवार को हिमालयन दिव्यांग…
Himachal Technical University convocation: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय, हमीरपुर का पांचवां दीक्षांत समारोह राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी…