Follow Us:

BJP में शामिल निर्दलीय विधायकों के खिलाफ याचिका, विपक्ष ने की सदस्यता रद्द करने की मांग

हिमाचल विधानसभा के दो सदस्यों के भाजपा में शामिल होने को लेकर विपक्षी दल लगातार विरोध जता रहा है. विपक्ष की तरफ़ से निर्दलीय विधायक होशियार सिंह व प्रकाश राणा

डेस्क |

हिमाचल विधानसभा के दो सदस्यों के भाजपा में शामिल होने को लेकर विपक्षी दल लगातार विरोध जता रहा है. विपक्ष की तरफ़ से निर्दलीय विधायक होशियार सिंह व प्रकाश राणा की सदस्यता रद्द करने को लेकर विधानसभा सचिव के समक्ष याचिका दायर की गई है. विपक्ष की तरफ से नेता मुकेश अग्निहोत्री ने विधानसभा स्पीकर के ऑफ़िस में असंवैधानिक रूप से BJP में शामिल हुए हिमाचल के 2 निर्दलीय विधायकों की विधानसभा सदस्यता रद्द करने के लिए ये याचिका दायर की गई है.

कांग्रेस पार्टी का कहना है कि विधायकों ने संविधान के संशोधित दलबदल कानून का उल्लंघन किया है. आर्टिकल (2) व (3) में स्पष्ट लिखा है कि कोई भी व्यक्ति यदि किसी राजनीतिक दल के उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव जीतता है तो वह चुना हुआ विधायक तब तक किसी राजनीतिक दल की सदस्यता नहीं ले सकता, जब तक विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं देता.