Follow Us:

‘मोदी की बात मानें, वोट डालने से पहले घर में सिलेंडर देख कर जाएं’

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में हो रहे उपचुनावों की हॉट सीट फतेहपुर में कांग्रेस प्रत्याशी भवानी सिंह पाठानिया पीएम मोदी की 2014 की अपील को दोहरा रहे हैं। जगह जगह जनसभा में जा कर भवानी लोगों को याद दिला रहे हैं कि नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से अपील की थी कि जनता इस बार महंगाई के खिलाफ वोट दें जिसके बाद जनता उन्हें सत्ता में लाई थी।

भवानी ने कहा कि मैं भी आज जनता के बीच जा कर मोदी की ओर से की गई उस अपील को जनता के बीच दोहरा रहा हूं कि मोदी हमारे आदरणीय हैं और उनकी बात हमें अवश्य सुननी चाहिए। उनका कहना है इस बार जनता जब भी वोट देने जाए तो घर में रखे सिलेंडर को जरूर देख ले। आज सिलेंडर 1000 का हो गया है अगर उसे हाथ लगाओ तो बिना बिजली कनेक्शन के भी वो करंट मार रहा है ।

भवानी पाठानिया ने रेहन में जगह जगह जनसभाएं कर लोगों को महंगाई के प्रति जागरूक कर वोट की अपील की और किन मुद्दों पर वे चुनाव लड़ रहे हैं उसके बारे में भी चर्चा की। इस दौरान भवानी पाठानिया ने कहा कि आज महंगाई चरम पर है, महंगाई के मुद्दे पर ही भाजपा सत्ता में आई थी लेकिन आज महंगाई आम जनता की कमर तोड़ रही है। पेट्रोल 100 रुपये लीटर तो सिलेंडर 1000 का हो गया है। ऐसे में गरीब व्यक्ति तक महंगाई का असर पड़ रहा है।