प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क़रीब सवा 11 बजे धर्मशाला पहुंचे। सिंथेटिक ग्राउंड में लैंड करने के बाद वे सीधे कार्यक्रम स्थल गए जहां राज्यपाल ने उनका स्वागत किया। इसके साथ ही इन्वेस्टर मीट की ब्रांड एंबेसडर यामी गौतम ने भी प्रधानमंत्री का स्वागत किया। हिमाचली टोप और शॉल के साथ प्रधानमंत्री को सम्मान दिया गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने मंच पर सबसे पहले प्रदर्शनियों को निहारा औऱ मुख्य सचिव ने उन्हें सारी जानकारी दी। एक एक करके प्रधानमंत्री ने सभी सेक्शन के बारे में जानकारी ली औऱ उसके बाद मंच पर गए। प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री और बाकी बड़े नेताओं के साथ मंच पर मौजूद हैं। वहीं, ये भी बताया जा रहा है कि हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने इस मीट से किनारा किया है।