Follow Us:

‘नीच’ शब्द पर गरमाई सियासत, PM ने कांग्रेस से किया सवाल

|

प्रधानमंत्री पर विवादित टिप्पणी करने वाले मणिशंकर अय्यर के 'नीच' शब्द ने गुजरात की सियासत गरमा दी है। मणिशंकर अय्यर द्वारा माफी मांगने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस से खासे खफा हैं।  गुजरात चुनाव में  एक चुनावी सभा में नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के जरिए कांग्रेस पर हमला बोला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान में क्या उनकी सुपारी देने गए थे। जब उन्होंने पाकिस्तान में एक टीवी चैनल में कहा था कि पाकिस्तान और भारत के रिश्ते तभी बेहतर हो सकते हैं अगर पाकिस्तान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाने में मदद करे। बीते गुरूवार को ही मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि नरेंद्र मोदी 'नीच' इंसान हैं। हालांकि उन्होंने बाद में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कहने पर माफी भी मांग ली थी।

मणिशंकर के इस बयान को बीजेपी ने प्रधानमंत्री पर निजी हमला करार दिया। गुजरात में चुनावों की सरगर्मी को देखते हुए बीजेपी ने इस टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि ये कांग्रेस की सोची समझी साजिश है। एक बार फिर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत टिप्पणी की है। मोदी ने बकायदा इस टिप्पणी को गुजरात का अपमान बताया और कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि वो 'नीच' हो सकते हैं लेकिन उनके काम ऊंचे हैं।

इस विवादित बयान पर कांग्रेस ने मणिशंकर अय्यर पर कार्रवाई करते हुए उन्हें कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। राहुल गांधी ने साफ कहा कि उनकी पार्टी  ऐसी भाषा की इजाजत नहीं देती। वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मणिशंकर अय्यर पर हुई कार्रवाई के जरिए प्रधानमंत्री पर पलटवार करते हुए कहा कि जिस तरह से मणिशंकर अय्यर ने अपने बयान पर माफी मांगी है क्या प्रधानमंत्री मोदी अपने 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड के बयान पर माफी मांगेंगे।

चुनावी दौर है और इस दौर में विकास के मुद्दे कहीं दूर रह गए हैं और अब बयानों ने जगह ले ली है। दोनों पार्टियां जीत हासिल करने के लिए बयानों के जरिए एक दूसरे पर हमले कर रही है। कांग्रेस नेता एक के बाद एक ऐसा बयान दे देते हैं , जिस से बीजेपी को कांग्रेस पर हमला करने का मौका मिल जाता है। इससे पहले भी मणिशंकर अय्यर प्रधानमंत्री पर कई विवादित बयान दे चुकें हैं जिसमें नरेंद्र मोदी पर एक 'चायवाला' कभी भी भारत का प्रधानमंत्री नहीं बन सकता,इस बयान पर खूब सियायत हुई थी और कांग्रेस को मणिशंकर के इस बयान की कीमत 2014 में मिली हार के तौर पर चुकानी पड़ी थीऔर अब एक बार फिर मणिशंकर अय्यर के  'नीच' शब्द वाले बयान ने कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।