Follow Us:

PM मोदी ने हिमाचल से अब तक किए खोखले वादे, अब करें बढ़े आर्थिक पैकेज की घोषणा: कांग्रेस

पी. चंद शिमला |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अक्टूबर को अटल रोहतांग टनल का उद्घाटन करने एक दिवसीय दौरे पर हिमाचल आ रहे हैं। उनके हिमाचल दौरे को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है। कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री ने हिमाचल के साथ खोखले वायदे किये हैं। कांग्रेस ने हिमाचल के लिए बढ़े आर्थिक पैकेज की मांग की है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री हिमाचल आ रहे हैं उनका स्वागत है। कांग्रेस के प्रधानमंत्री से कुछ प्रश्न है कि विधानसभा चुनाव के समय जो वायदे किये उनका क्या हुआ? प्रधानमंत्री ने कहा था कि हवाई चप्पल वाले भी हवाई जहाज में सफर करेंगे। हवाई चप्पल तो दूर हवाई जहाज ही बंद हो गए। प्रधनमंत्री ने बागबानों से कई वायदे किये थे कि बाहर से सेब के आयात शुल्क को बढ़ाने की बात कही थी लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ। उन्होंने जनता को झूठ बोलकर भर्मित किया। औद्योगिक पैकेज ओर राष्ट्रीय राजमार्ग देने के सभी वायदे खोखले साबित हुये है। 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब यूपीए की सरकार थी तब हिमाचल की हर मदद दी गई। एनडीए की सरकार में हिमाचल की अनदेखी हो रही है। प्रधानमंत्री ने 20 लाख करोड़ की आर्थिक पैकेज की घोषणा की इसमे आर्थिक पेकेज में हिमाचल की हिस्सेदारी बतायें।  कुलदीप राठौर ने कहा कि अटल टनल के निर्माण में बीजेपी की क्या योगदान है बतायें? रोहतांग टनल का सपना इंदिरा गांधी ने देखा था। इसका शिलान्यास सोनिया गांधी ने 2010 में किया।  प्रधानमंत्री को अपने संबोधन में कांग्रेस का आभार जताना चाहिए। मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के समक्ष पैकेज की मांग करे।   

वहीं, हाथरस मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हाथरस में हुई घटना शर्मसार है। युवती के परिवार के लोगों को समशान घाट में नहीं पहुचने दिया। उन्होंने कहा कि यूपी में तथाकथित धर्म के जो ठेकेदार है उन्हें यह भी मालूम नही था कि हिन्दू धर्म में सूर्यास्त के बाद अंतिम संस्कार नहीं किया जाता है। उन्होने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल गया है। जिससे इस प्रकार की आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। योगी सरकार इनसे निपटने में असफल साबित हो रही है। ऐसे में वहां राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए।