बीजेपी के दिग्गज नेता बिलासपुर में रैली स्थल पर पहुंचना शुरू हो गए हैं। हिमाचल चुनाव प्रभारी थावर चंद गहलोत, हिमाचल प्रभारी मंगल पांडेय, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती, हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर और मंडी के सांसद रामस्वरूप मंच पर पहुंच गए हैं। केंद्रीय इस्पात मंत्री वीरेंद्र चौधरी और कांगड़ा के सांसद शांता कुमार भी रैली स्थल पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही सुबह ही लोगों और कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी।
बीजेपी नेता दावा कर रहे हैं कि रैली एक लाख से ज्यादा लोग पहुंचेंगे। लेकिन, अगर रैली स्थल में बैठने के इंतजाम की बात करें तो केवल 40 हजार के करीब कुर्सियां लगाई गई हैं। अब ऐसे में भीड़ ज्यादा जुटती है तो लोगों के बैठने की व्यवस्था करने में परेशानी हो सकती है। वैसे अंदाजा लगाया जा रहा है कि रैली में 50 हजार के करीब लोग पहुंच सकते हैं।
बता दें AIIMS के शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री सीधा रैली स्थल पर पहुंचेंगे और बीजेपी की आभार रैली को संबोधित करेंगे। पीएम के रैली स्थल पर करीब 12:30 से 1 बजे तक पहुंचने की उम्मीद है। बीजेपी ने रैली स्थल में स्वागत की पूरी तैयारी कर ली है औऱ पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं।