कांग्रेस ने पीएम मोदी के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने एक रैली में सोनिया गांधी के खिलाफ टिप्पणी की थी। पीएम के इस भाषण की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हुई है। उनके इस भाषण को वीडियो भी काफी वायरल हुआ है।
राजस्थान में कांग्रेस संचार टीम की प्रमुख अर्चना शर्मा ने कहा, 'यह प्रधानमंत्री का अनुचित बयान है। वह सिर्फ राजनीतिक लाभों को तवज्जों देते हैं और लोगों को गुमराह करते हैं। यहीं वजह है राज्यों के चुनावों में लोग बीजेपी को नहीं चुन रहे'। इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स ने भी पीएस मोदी के कांग्रेस से जुड़े बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
गौरतलब है कि 4 दिसंबर को जयपुर में एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि 'अब मैं आपसे कहना चाहता हूं कि ये नामदार परेशान क्यों हैं। मुफ्त का माल खाने के जो रास्ते थे उसके फाटक बंद हो रहे हैं। आप कल्पना कर सकते हैं हमारे देश में कांग्रेस ने एेसी सरकार चलाई, जो बेटी पैदा नहीं हुई, जिस बेटी का जन्म नहीं हुआ, वो कांग्रेस सरकारों के कागज पर, वो बेटी विधवा भी हो गई और बेटी को विधवा पेंशन भी मिलना शुरू हो गई। ये रुपये कौन-कौन विधवा थीं जो लेती थी? ये कांग्रेस की कौन सी विधवा थी, जिसके खाते में रुपया जाता था?'