बिलासपुर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि पहले यहां पर जो प्रधानमंत्री आते थे सिर्फ वोट मांगने आते थे, लेकिन पहली बार कोई प्रधानमंत्री हिमाचल को कुछ देने आ रहा है। बिलासपर में 3 अक्तूबर को पीएम मोदी खुद एम्स का शिलान्यास करके हिमाचल के लिए एक नायाब तोहफा देने आ रहे हैं। आज तक हिमाचल के लोगों के समस्याओं को केंद्र में सिर्फ बीजेपी की सरकारों ने ही सुना, यूपीए ने तो हमेशा अनदेखी ही की।
नड्डा ने कहा कि बिलासपुर के 338 गांव पानी में डूब गए थे, लेकिन कोई उस समय कांग्रेस का कोई केंद्रीय नेता हाल पूछने नहीं आया था। आज तक विस्थापित लोगों को अपने हक के लिए लड़ना पड़ रहा है। इतना ही नहीं यहां पर जो कोल डैम बना है वो भी बीजेपी के प्रयासों से बना है, अन्यथा ये कभी बनता ही नहीं। जब नरेंद्र मोदी हिमाचल के प्रभारी थे औऱ प्रेम कुमार धूमल 1998 में मुख्यमंत्री बने थे, तो इन दोनों के प्रयासों से कोल डैम बन पाया था।