प्रदेश में में विधानसभा चुनाव लड़ रहे सभी राष्ट्रीय दल दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो के माध्यम से प्रचार कर सकेंगे। केंद्रीय चुनाव आयोग ने इसको लेकर गाइडलाइन और सभी दलों के लिए समय सीमा निर्धारित की है। कांग्रेस को सबसे अधिक 205 मिनट प्रचार के लिए दिए गए हैं। इस तरह कांग्रेस को 5-5 मिनट के 41 स्लॉट मिलेंगे। इसी तरह बीजेपी को 189 मिनट, बसपा को 49 मिनट, सी.पी.आई. को 46 मिनट, सी.पी.आई.एम. को 49 मिनट व एन.सी.पी. को 46 मिनट का वक्त दिया गया है।
आपत्तिजनक टिप्पणियों पर रहेगी रोक
इस दौरान किसी धर्म विशेष पर टिप्पणी, किसी के मान-सम्मान को हानि पहुंचाने वाली टिप्पणी, दंगे भड़काने वाली टिप्पणी, न्यायालय की अवमानना करने वाली टिप्पणी व राष्ट्रपति और न्यायिक प्रणाली की टिप्पणी इत्यादि पर रोक रहेगी। दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो पर इस तरह की डिस्कशन के लिए पैनल का चयन प्रसार भारती के साथ चर्चा करके चुनाव आयोग करेगा। प्रसार भारती पैनल डिस्कशन का आयोजन करेगा। इसमें चर्चा के लिए राष्ट्रीय दलों को अपना प्रतिनिधि चुनकर भेजना होगा। प्रसारण का काम नामांकन पत्र भरने के बाद और मतदान के 2 दिन पहले तक होगा।