हिमाचल कांग्रेस के दिग्गज नेता दिल्ली में डेरा डाले हुए थे। कुछ नेता वापिस लौट आए है जबकि कई नेता अभी भी दिल्ली में ही डटे हुए हैं। दिल्ली में कांग्रेसी नेताओं के बीच बैठकों का दौर जारी है। बैठकें लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर हो रही हैं। लोकसभा चुनाव के लिए हिमाचल में सभी कमेटियों का गठन आलाकमान के दिशानिर्देशों से कर लिया गया है। इन समितियों और कमेटियों के नेता दिल्ली में लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार कर रहे हैं।
इसी बीच 3 फरवरी को हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल शिमला आ रही हैं। शिमला में रजनी पाटिल हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र से पहले अपने विधायकों को टिप्स देने आ रही हैं क्योंकि 4 फ़रवरी से शिमला में हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। रजनी पाटिल विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेंगी। इसी दिन बीजेपी विधायक दल की बैठक भी हो रही है। जिसमें दोनों दल सदन में एक दूसरे के हमलों को रोकने के लिए रणनीति तैयार करेंगे।
बजट सत्र के तुरंत बाद लोकसभा चुनावों के लिए आदर्श चुनाव आचार सहिंता लग जायेगी। इसलिए इस बजट सत्र में विपक्षी दल जहां सरकार पर हावी होने की कोशिश करेगा तो वहीं सरकार सदन में जवाबी हमलों के साथ पलटवार कर सकता है। विपक्ष के पास सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, कर्ज़, किसानों बागवानों की स्थिति, बंदरो और जंगली जानवरों का ख़ौफ़, स्वाइन फ़्लू, बिगड़ती कानून व्यवस्था और तबादलों जैसे मुद्दों पर सरकार को घेर सकता है।