Follow Us:

आम चुनाव के ऐलान के बाद राजनेताओं और सियासी पार्टीयों ने क्या कहा, पढ़ें…

समाचार फर्स्ट डेस्क |

लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील आरोड़ा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को लोकसभा चुनावों की घोषणा का स्वागत करते हुए जनता से चुनावों में बढ-चढ़ कर मतदान करने और बीजेपी को फिर अपना आशीर्वाद देकर जिताने की अपील की है।

उन्होंने ट्वीट किया कि, '' हम 17वीं लोकसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत करते है। मैं भारत के लोगों से रिकॉर्ड संख्यां में मतदान करने  और भारत की चुनावी प्रक्रिया की जीवंतता को बढ़ाने का आहवान करता हूं।"

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट किया है और लोगों से अपील की है कि लोकसभा  चुनावों में बढ-चढ़ कर मतदान करने और बीजेपी जीत दिलाएं। पीएम मोदी ने कहा की इस चुनाव में मतदान प्रतिशत  ऐतिहासिक होगा।

वहीं, कांग्रेस पार्टी ने भी ट्वीट किया जिसमें लिखा है कि….