विधानसभा की आज कार्रवाई के दौरान सत्ता पक्ष के रवैए से नाराज़ विपक्ष सदन के भीतर ही नारे बाजी करते हुए धरने पर बैठ गया। करूणामूलक भर्तियों पर चर्चा की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की अगुवाई में विपक्ष सदन के भीतर ही जमीन पर स्पीकर के सामने बैठ गया।
सदन की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष ने सदन में करूणामूलक भर्तियों पर चर्चा की मांग रखी। लेकिन, विपक्ष का यह प्रस्ताव सदन में खारिज हो गया। इसके बाद गुस्साए विपक्ष ने सदन के अंदर नारे बाजी शुरू कर दी। साथ ही साथ विपक्ष ने सीएम की अनुपस्थिति को लेकर भी सवाल उठाए। विपक्षी नेताओं ने करूणामूलक भर्तियों पर चर्चा क्यों नहीं, चक्कर है भाई चक्कर है” और भाग गए जी भाग गए, प्रदेश के सीएम भाग गए” के नारे लगाए।
सदन में जमीन पर बैठे कांग्रेस के नेताओं ने एक एक करके वहीं अपनी बात रखी और सरकार की कड़ी मजम्मत की। हालांकि, इस तमाम शोर-शराबे के बीच भी सदन की रूटीन कार्यवाही भी चलती रही।