जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A को निष्प्रभावी किए जाने के बाद बीजेपी इसको लेकर पूरे देश में जन जागरण और संपर्क अभियान चला रही है। मोदी सरकार के अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को विस्तार से आम लोगों को समझाने के लिए बीजेपी देशव्यापी अभियान चलाए हुए है। इसी कड़ी में शिमला में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज और सांसद सुरेश कश्यप भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। ये अभियान 30 सिंतबर तक चलेगा।
इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अनुच्छेद 370 देश पर 72 सालों से कलंक की तरह था, लेकिन मोदी सरकार ने इसे 48 घंटे में खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी इसको लेकर जनजागरण चला रही है ताकि जनता को पता चल सके कि देश एक देश मे दो विधान दो संविधान व दो प्रधान नही चलेंगे। अनुच्छेद 370 के हटने के बाद कश्मीर में शांति कायम हुई है और अब कश्मीर विकास की नई ऊंचाइयों को छूएगा।