पिछले 4 दिनों से हो रही बारिश से प्रदेश की अधिकांश सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। हमीरपुर जिला में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को 4 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। विभाग क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरूस्त करने में जुटा है।
कई जगहों पर जहां सड़कें बाढ़ की चपेट में हैं, वहीं अधिकांश जगहों पर मार्ग लैंड-स्लाइडिंग की वजह से बंद हो गए हैं। लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी और अधिकारी लगातार मार्गों को बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं।
हमीरपुर जिला में बारिश से अब तक की बड़ी क्षति बतायी जा रही है। बड़सर, भोरंज,नादौन,हमीरपुर और सुजानपुर को आपस में जोड़ने वाले तमाम लिंक रोड ध्वस्त हैं। यात्री जिस जगह पर हैं वहीं पर रुके हुए हैं। लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।