Follow Us:

नगरोटा में गरजे राहुल, मोदी पर लगाया भ्रष्टाचार पर खामोशी का आरोप

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ,वरिष्ठ मंत्री जीएस बाली के समर्थन में प्रचार करने नगरोटा बगवां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विशाल रैली को संबोधित किया। राहुल गांधी काफी आक्रामक दिखे। राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी भ्रष्टाचार पर सिर्फ भाषण देते हैं औऱ भ्रष्टाचार पर कोई कार्रवाई नहीं करते। इसकी सबसे बड़ी मिसाल मध्यप्रदेश का व्यापम घोटाला है, जिसमें 50 लोग अपनी जान गवा चुके हैं लेकिन मोदी को इसकी कोई परवाह नहीं।

हिमाचल और गुजरात की तुलना करते हुए राहुल ने कहा कि गुजरात की तुलना में हिमाचल हर क्षेत्र में आगे रहा है। हिमाचल में पिछले पांच साल में 4 मेडिकल कॉलेज खुले, जबकि गुजरात में एक भी नहीं। हिमाचल में एक भी स्कूल बंद नहीं हुआ, जबकि गुजरात में 13000 स्कूल बंद पिछले पांच साल में हुए।

इस दौरान उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत अपनी दादी इंदिरा गांधी को याद करते पीएम मोदी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि वे कहती थीं कि कुछ लोग होते हैं काम करके पसीना बहाते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कुछ काम नहीं करते और दूसरे के कामों को क्रेडिट लेते हैं।