कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी के अलावा केरल की संसदीय सीट वायनाड से भी लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। राहुल ने केरल की संसदीय सीट से चुनाव लड़ने पर सहमति जता दी है। इस तरह वह साल 2019 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में दो सीटों अमेठी और वायनाड मैदान में उतरेंगे।
कांग्रेस की सहयोगी पार्टी यूडीएफ के उम्मीदवार टी. सिद्दिकी सिद्दीकी ने शनिवार को वायनाड सीट से अपना नॉमिनेशन वापस ले लिया है।
बता दें कि इस बार युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष टी. सिद्दीकी का नाम वायनाड सीट से प्रत्याशी के तौर पर सामने आ रहा था, लेकिन उन्होंने खुद को रेस से अलग कर लिया। नाम वापसी का ऐलान करते हुए सिद्दीकी ने कोझिकोड में कहा कि यह राज्य और मेरे लिए सम्मान की बात होगी।
दरअसल, राहुल काफी समय से उत्तर प्रेदश की अमेठी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ते आ रहे हैं। इसके साथ ही ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव ओमन चांडी ने भी राहुल के केरल से चुनाव लड़ने की वकालत की है।