राहुल गांधी ने सोलन में जनसभा को संबोधित करते हुए अपना बिजनेस शुरू करने वालों के लिए बड़ी सौगात देने की बात कही। राहुल गांधी ने कहा की मोदी सरकार के समय में अपना बिजनेस शुरू करने के लिए सरकारी विभागों से परमिशन लेनी पड़ती थी, जिसमें 6 महीने से अधिक का समय लगता था। लेकिन कांग्रेस सरकार बनने के बाद किसी को भी किसी विभाग से बिजनेस शुरू करने के लिए परमिशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। तीन साल बाद जब आपका बिजनेस शुरू हो जाएगा तब आप सरकार के पास आएंगे और बोलेंगे मैने बिजनेश शुरू किया है और मैंने इतने लोगों को रोजगार दिया है मुझे परमिशन चाहिए।
किसानों के लिए बनेगा अलग बजट
राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही पहले साल में किसानों के लिए दो अलग से बजट बनाए जाएंगे और बजट लोकसभा में भी पेश किए जाएंगे। किसानों को हमेशा के लिए बताए जाएगा कि सरकार उनके लिए इतने करोड़ रुपये का बजट पेश करने जा रही हैं। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार में अगर को किसान किसी कारण से कर्ज नहीं दे पाता तो उसे जेल में डाल दिया जाता है। लेकिन हमारी सरकार बनते ही किसानों को कर्ज के लिए जेल में नहीं डाला जाएगा।
हमने हाल ही बनी राज्यों सरकारों में किसानों के कर्ज माफ किये हैं। इसके साथ ही हमने MP में शिवराज चौहान के भाई और भतीजे का भी कर्ज माफ किया है।
राहुल के भाषण की मुख्य बातें–
- 45 साल में बेरोजगारी सबसे ज्यादा आज
- न्याय योजना से लोगों को मिलेगा फ़ायदा
- मोदी ने नोटबंदी करके जनता के जेब से निकाला पैसा
- 22 लाख लोगों को रोजगार दूंगा
- मालिक आप हैं मैं और मोदी मालिक नहीं, हमें आपकी बात को सुनकर काम करना है।
- मोदी ने 5 सालों में अन्याय किया, हम 5 सालों में सबके साथ न्याय करेंगे।
- मोदी जी मुझे 15 मिनट दें, उनसे 4 सवाल पूछुंगा, फिर बो देश की जनता को मुंह दिखाने के लायक नहीं रहेंगे।
- हमें शांडिल को भारी मतों से जीताकर दिल्ली लोकसभा भेजना है
- 55000 करोड़ कर्ज़ माफ कियए लेकिन किसान बागवानों के कर्ज़ क्यों माफ नही
- मोदी ने करोड़ो लोगों के हाथों, घरों से पैसा छीना है
- साध्वी प्रज्ञा को कभी माफ़ नहीं करूंगा
- मोदी को राहुल ने दी डिबेट की चुनौती
- चौकीदार चोर के लगाए नारे, कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में की वोट अपील