कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में प्रचार अभियान तेज कर दिया है और नामांकन के बाद प्रदेश में राहुल गांधी की तीन रैलियां प्रस्तावित हैं। नामांकन के बाद कांग्रेस के स्टार प्रचारकों के हिमाचल में दौरे शुरू हो जाएंगे। देश में लोग बदलाव चाहते हैं।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती द्वारा राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के खिलाफ इस्तेमाल किये गए आपत्तिजनक शब्दों के मामले को कांग्रेस प्रदेश स्तर पर उठाएगी।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को सत्ती के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। चुनावी जनसभा में इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना प्रदेश की गरिमा के खिलाफ है। सत्ती आरएसएस की पृष्ठभूमि से संबंधित नेता है और आरएसएस में देशभक्ति और संस्कृति की बात सिखाई जाती है लेकिन सत्ती की भाषा पर हैरानी होती है।